दावा: श्रीदेवी के नाम था 240 Cr का बीमा, क्लेम के लिए जरूरी थी दुबई में मौत
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी को गुजरे हुए 3 महीने बीत चुके हैं।
मुंबई. बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी को गुजरे हुए 3 महीने बीत चुके हैं। लेकिन उनकी मौत को लेकर उठ रहे सवालों का सिलसिला अब भी जारी है। इस मामले में फिल्ममेकर सुनील सिंह ने जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी, जिसे शुक्रवार को खारिज कर दिया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिंह के लॉयर विकास सिंह ने कोर्ट में तर्क दिया कि श्रीदेवी के नाम ओमान में 240 करोड़ रुपए का बीमा हुआ था और इसका फायदा तभी मिल सकता था, जब एक्ट्रेस का निधन दुबई में हो। सुनील सिंह का दावा- खुद गए थे दुबई के होटल...
- सुनील सिंह ने अपनी याचिका में दावा किया है कि वे खुद अपने लीगल एडवाइजर के साथ दुबई के उस होटल में होकर आए हैं, जहां श्रीदेवी का निधन हुआ। उनके मुताबिक, शुरुआती फैक्ट्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि श्रीदेवी की मौत नेचुरल नहीं है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी खारिज की थी याचिका
- सुप्रीम कोर्ट से पहले सुनील सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने कहा था कि इस मौत की जांच राष्ट्र हित में होनी चाहिए क्योंकि वे पद्मश्री से सम्मानित हस्ती थीं। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस याचिका को रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख लिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वतंत्र जांच की मांग वाली यह याचिका खारिज कर दी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम पिटीशन को एंटरटेन नहीं कर सकते
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने कहा कि उन्होंने अतीत में भी इस तरह की याचिका को खारिज किया था और अब भी वे इस पिटीशन को एंटरटेन नहीं कर सकते। हालांकि, इस दौरान सिंह ने तर्क दिया कि श्रीदेवी 5 फीट 7 इंच की थीं, जिस बाथटब में वे डूबीं, वह सिर्फ 5 फीट लंबा था। गौरतलब है कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी का निधन हुआ था और पोस्टमार्टम में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने की बात सामने आई थी।
No comments:
Post a Comment
thank for comment