सोशल मीडिया डेस्क. देशभर में पिछले 7 दिनों से नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB), एनआरसी (NRC), जामिया मिलिया इस्लामियाऔर गृहमंत्री अमित शाह चर्चा में हैं। 11 दिसंबर को राज्यसभा से ‘कैब’ पास हुआ था। इसके बाद ही इसे लेकर गूगल पर सर्चिंग बढ़ी।15-16 दिसंबर को गूगल पर सबसे ज्यादा जामिया मिलिया इस्लामिया को सर्च किया गया।पाकिस्तान में सबसे ज्यादा गृहमंत्री अमित शाह को सर्च किया गया। हमने 9 से 16 दिसंबर के बीच के गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े निकालकर जाना कि आखिर बीते 7दिनों में इन विषयों पर लोगों ने गूगल से क्या पूछा?
सबसे ज्यादा ‘कैब’ सर्च किया गया
- पिछले 7 दिनों के आंकड़ों से पता चला कि लोगों ने सबसे ज्यादा‘कैब’ (31 पॉइंट) को सर्च किया। फिर एनआरसी (30 पॉइंट), अमित शाह (7 पॉइंट) और जेएनयू (3 पॉइंट) को सर्च किया गया।
- सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर 10 दिसंबर को (97 पॉइंट) और 11 दिसंबर को सर्चिंग सबसे ज्यादा (100 पॉइंट) रही। इस बिल को10 दिसंबर को लोकसभा और 11 को राज्यसभा में पेश किया गया था।
- वहीं, बीते 7 दिनों में एनआरसी को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग 15 दिसंबर 83 पॉइंट (15 को असम में लोगों ने बड़ा विरोध किया था) रही।
- जामिया मिलिया इस्लामिया को लेकर 16 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे सर्चिंग टॉप पर (100 पॉइंट) रही।
अमित शाह सबसे ज्यादा पाकिस्तान में सर्च हुए
- दुनियाभर केआंकड़ों को देखने से पता चला कि बीते 7 दिनों में ‘कैब’ से ज्यादा सर्चिंग ‘एनआरसी’ को लेकर हुई। 10-11 दिसंबर को कैब की सर्चिंग (91 और 100 पॉइंट) सबसे ज्यादा रही। वहीं, 16 दिसंबर को एनआरसी की सर्चिंग 99 पॉइंट पर पहुंच गई।
- कैब को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया रहा। इसके बाद सिंगापुर, पाकिस्तान, कनाडा और यूएस में इसे लेकर सर्चिंग हुई। वहीं,एनआरसी को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग सऊदी अरब, कतर, यूएई और जर्मनी में हुई।
- गृहमंत्री अमित शाह को बीते सात दिनों में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा 57% सर्च किया गया। इसके बाद यूके, कतर, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में उन्हें लेकर सर्चिंग हुई।
यूजर्स ने कैब को लेकर ऐसे सवाल पूछे
- सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल 2019
- सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल क्या है
- भारत में सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल
एनआरसी को लेकर क्या पूछा...
- कैब बिल क्या है
- caa का फुल फॉर्म
- जामिया
- कैब और एनआरसी क्या है
- caa
जेएनयू को लेकर यह पूछा
- जामिया प्रोटेस्ट
- कैब क्या है
- जामिया मिलिया इस्लामिया प्रोटेस्ट
- सिटीजनशिप एक्ट
- कैब बिल मिनिंग
अमित शाह को लेकर क्या पूछा
- अमित शाह सेंक्शन(प्रतिबंध)
- यूएस सेंक्शन ऑन अमित शाह
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/social-media/news/amit-shah-was-searched-most-in-pakistan-in-last-7-days-users-also-asked-google-full-form-of-caa-126305277.html
No comments:
Post a Comment
thank for comment